फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिर विवादित बयान दिया है. कंगना ने गांधी के अहिंसक आंदोलन पर ना सिर्फ सवाल उठाए बल्कि मजाक भी उड़ाया है. कंगना के मुताबिक चांटा खाने पर दूसरा गाल बढाने से आजादी नहीं भीख मिलती है. पीएम मोदी गांधी की विचारधारा के मुरीद हैं. उनके मन में बापू को लेकर आदरभाव है, लेकिन 2014 में केंद्र की सत्ता में पीएम मोदी के आसीन होने के दिन को असली स्वतंत्रता दिवस बताने वाली फिल्म अभिनेत्री पद्मश्री कंगना रनौत ने बापू के विचारों पर ना सिर्फ सवाल उठाए हैं बल्कि उनका मजाक उड़ाते हुए कठोर हमला भी बोला है. कंगना ने जो कुछ कहा, उस पर आक्रोश फूट पडा है. कांग्रेस ने भोपाल में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और कंगना रनौत का पुतला फूंका.
Congress workers on Wednesday carried out a protest against Kangana Ranaut for her remark on Bapu. Congress workers burnt effigy of the Bollywood actress.