scorecardresearch
 
Advertisement

हबीबगंज बना Rani Kamlapati station, देखें कैसा है एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन

हबीबगंज बना Rani Kamlapati station, देखें कैसा है एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन

देश को मिलने जा रहे पहले अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन. आज भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. ये रेलवे स्टेशन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जैसा है जहां हर तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी. पहले इसका नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन हुआ करता था लेकिन रीडेवलेप करने के बाद इसका नाम भोपाल रियासत की आखिरी हिन्दू रानी गोंड समाज की गौरव रानी कमलापति के नाम पर किया गया है. स्टेशन का नाम बदलने को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का आभार जताया है. देखें वीडियो.

Bhopal's Habibganj railway station was renamed after the tribal queen. The station is now known as Kamlapati Railway station. Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the revamped railway station tomorrow, which now features modern airport-like amenities on the occasion of Janjatiya Gaurav Diwas. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement