प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूथ कांग्रेस बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाती नजर आई. भोपाल में सड़क पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने चाय और मूंगफली बेची. भोपाल के युवा कोई इंजीनियर बनकर चाय बनाते नजर आए वहीं कई वकील की वेशभूषा में भूनी मूंगफलियां. यही नहीं, युवाओं ने ठेलों पर अपनी डिग्रियां भी टांग कर अपना विरोध जताया. वहीं मध्य प्रदेश में शिक्षकों का मुद्दा हमेशा से केंद्र में रहता है. करीब दो साल बीत जाने के बाद भी उन्हें जॉइनिंग नहीं मिल पाई है. ऐसे में वे नारियल बेंच कर विरोध प्रदर्शन करते दिखे. देखें ये वीडियो.