आज मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनाव की मतगणना हुई. मध्य प्रदेश में 03 नवंबर को मतदान हुआ था. बीजेपी को उप-चुनाव में बड़ी सफलता मिली है. 20 सीटों पर नतीजों की घोषणा कर दिया गया है. 20 में से 15 पर बीजेपी ने कब्जा किया है. इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज तक से विशेष बातचीत की है. उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन पर सिंधिया ने पार्टी को बधाई दी. सिंधिया ने कांग्रेस के लचर प्रदर्शन को लेकर भी जवाब दिया. देखें वीडियो.