मध्य प्रदेश के कटनी में बीजेपी जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष की बर्थडे पार्टी धूमधाम से हुई. वीडियो वायरल होने पर तहसीलदार ने नेता पर 10 हजार का जुर्माना ठोक दिया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता जश्न में डूबे हैं. नेताजी की मुंह मीठा किया जा रहा है, उन्हें फूल मालाएं पहनाई जा रही हैं, उन्हें गुलदस्ता भेंटकर शुभकामनाएं दी जा रही हैं. वो सब कुछ हो रहा है जो एक आम बर्थडे पार्टी में होता है. लेकिन वो सब कुछ नहीं हो रहा है जो कोरोना महामारी से जंग के लिए तय प्रोटोकॉल में तय है. देखें वीडियो.
The Katni administration on Sunday imposed a fine of Rs 10,000 on Bharatiya Janata Party (BJP) Yuva Morcha district president Mridul Dwivedi for flouting COVID-19 norms during his birthday celebration here. Watch the video for more information.