scorecardresearch
 
Advertisement

Video: PM Modi की दीर्घायु की कामना, CM Shivraj ने कराया महामृत्युंजय जाप

Video: PM Modi की दीर्घायु की कामना, CM Shivraj ने कराया महामृत्युंजय जाप

फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध पर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है. हालांकि आज सुबह चन्नी सरकार ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है लेकिन बीजेपी ने इस कमेटी को मानने से इंकार कर दिया है. बता दें बीजेपी इस मुद्दे पर बेहद आक्रामक और पूरी तरह कांग्रेस की घेराबंदी की तैयारी में है. एक तरफ जहां पंजाब बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर राज्यपाल से मिले वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में जांच को लेकर एक पीआईएल दायर हो गई है. इन सबके बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने भी प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय जाप कराया. देखें वीडियो.

There is a tremendous uproar in India over the breach in PM Modi's security. BJP is not missing a single chance of blaming congress for this. On the other hand, CM Shivraj Singh Chouhan organized Mahamrityunjay Jaap in Bhopal for PM Modi's long life. Watch Video to know more.

Advertisement
Advertisement