मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान पर बवाल जारी है. इस पूरे बयान पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी इमरती देवी ने कहा है कि वो इस मामले में कानूनी एक्शन लेंगी. उन्होंने कहा कि क्योंकि मैं दलित जाति से हूं, इसलिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया. इमरती देवी ने कहा कि कमलनाथ जी को शब्दों का ज्ञान नहीं हैं, एक दलित महिला के लिए इस तरह की बयानबाजी की जा रही है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में उपचुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमरती देवी पर विवादित टिप्पणी करते हुए उनके लिए 'आइटम' जैसे शब्द का प्रयोग किया था.