देश में मंहगाई लगातार बढ़ रही है. पेट्रोल के बाद अब एलपीजी सिलेंडर के भी दाम बढ़ा दिए गए हैं. इसको लेकर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के भोपाल में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन सामने आया. दरअसल यहां पर कांग्रेस की तरफ से बढ़ते हुए एलपीजी गैस के दामों के विरोध में सिलेंडर के मृत्युभोज का आयोजन किया गया. कांग्रेस का कहना है कि सरकार बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए पेट्रोल और गैस के दामों में इजाफा कर रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो सिंलेडर छोड़ फिर से चूल्हे की तरफ जनता को रूख करना पड़ेगा. देखें रिपोर्ट.