मध्य प्रदेश के निवाड़ी में पुलिस ने वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों पर नए तरीके की सख्ती की है. एसपी के आदेश पर दो तरह के बिल्ले छपवाए गए हैं. एक उनके लिए जिन्होंने वैक्सीन लगवाई है और दूसरी उनके लिए जिन्होंने नहीं लगवाई है. वैक्सीन लगवाने वाले को सच्चा देशभक्त बताया गया है तो नहीं लगवाने वालों से दूर रहने की हिदायत दी गई है. पुलिस वाले गाड़ियों को रोक कर लोगों को ये बिल्ले पहना रहे हैं. देखें वीडियो.
Despite the government efforts, at many places, people are not showing interest in getting the vaccination. Meanwhile in MP Niwari Police Has figured out a way to inspire people to get the vaccine. Here, Niwari Police giving the I am a true patriot badge for inoculating the vaccine. Watch video.