scorecardresearch
 
Advertisement

Corona को लेकर जागरूकता पर कई राजनेता बेपरवाह? MP के मंत्री ने दिया यह जवाब

Corona को लेकर जागरूकता पर कई राजनेता बेपरवाह? MP के मंत्री ने दिया यह जवाब

देशभर में कोरोना के आंकड़ें लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन्स के पालन के लिए फिर से सख्ती बढ़ा दी गई है. लेकिन कई बार देखा गया है कि राजनेता इसको लेकर लापरवाह नजर आए हैं. कोई बिना मास्क के नजर आया तो कोई भीड़ के बीच. इस पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जनता हो या राजनेता सब एक बराबर हैं. साथ ही चाहे वो नेता हो या आम नागरिक सबको प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. देखें वीडियो.

Corona figures are constantly rising throughout the country. strictness also increased again to follow the Corona Guidelines. But there are reports of many politicians who are violated corona guidelines. On this, Madhya Pradesh Minister Vishvas Sarang said that whether its people or politicians rules are the same for all. Everyone should follow the Corona protocol. Watch the video.

Advertisement
Advertisement