scorecardresearch
 
Advertisement

'इसे 2 घंटे के ल‍िए जेल भेजो', देखें Lockdown तोड़ने पर Indore अपर कलेक्टर की सख्ती

'इसे 2 घंटे के ल‍िए जेल भेजो', देखें Lockdown तोड़ने पर Indore अपर कलेक्टर की सख्ती

कोरोना दिन दूना रात चौगुना फैलकर आक्रमण कर रहा है. लेकिन कोरोना के इस विकराल रूप के बावजूद कोविड के नियमों और पाबंदियों के उल्लंघन के मामले बदस्तूर जारी हैं. रविवार रात मध्य प्रदेश के इंदौर में जब प्रशासन ने आवश्यक कामों से लोगों को घर से बाहर निकलने की छूट क्या दी, मानो हर कोई जरूरतमंद बन गया? इंदौर के अपर कलेक्टर पवन जैन के निरीक्षण में ऐसे तमाम लोग पकड़ में आ गए जो छूट को बाहर घूमने का जरिया मान के निकल आए थे. और कइयों ने तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भी तोड़ा था. वीडियो में देखें लॉकडाउन तोड़ने पर इंदौर अपर कलेक्टर ने कैसे दी सजा.

Despite the surge in coronavirus cases, people are neglecting corona guidelines. In Indore, when administration gave relaxation for important things, few people came out of their homes unnecessarily. The additional collector of Indore, Pawan Jain punished such people. Watch the video.

Advertisement
Advertisement