कोरोना से जंग जीतने के लिए वैक्सीनेशन ही सबसे बड़ा हथियार है. लेकिन वैक्सीन को लेकर अफवाहें भी फैली हुई हैं. अफवाहों के कारण गांवों में लोग टीकाकरण से बच रहे हैं. कई गांवों में ऐसी अफवाह है कि टीका लगवाने से मौत हो जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में भी इस बात का जिक्र किया और अपील की कि लोगों में वैक्सीन को लेकर जागरूकता फैलाएं. देखिए ये रिपोर्ट.
Villages of Madhya Pradesh are not ready to take the Covid vaccine due to fear. Even though government officials are trying to convince the villagers, but the people are simply refusing it. Watch this ground report from AajTak.