scorecardresearch
 
Advertisement

MP: सांप्रदाय‍िक ह‍िंसा के बाद बुलडोजर वाली कार्रवाई पर सवाल, देखें गृहमंत्री के जवाब

MP: सांप्रदाय‍िक ह‍िंसा के बाद बुलडोजर वाली कार्रवाई पर सवाल, देखें गृहमंत्री के जवाब

मध्य प्रदेश सरकार पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. ये मामला एक फर्जी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और बाद में उसे डिलीट करने का है. एमपी के गृह मंत्री ने दिग्विजय के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं. सरकार इसके लिए कानूनी जानकारों की सलाह ले रही है. दरअसल, मध्य प्रदेश के खरगोन में 10 अप्रैल को राम नवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई. इस यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने पथराव किया. पूरे क्षेत्र में हिंसा हुई. पूरे घटनाक्रम में आम जनता समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना के बाद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

The case is about posting a fake photo on social media and later deleting it. MP Home Minister has indicated action against Digvijay. The government is taking the advice of legal experts for this.

Advertisement
Advertisement