मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सीएम शिवराज सिंह चौहान के आवास पर धरने पर बैठ गए. बताया जा रहा है कि दिग्विजय सिंह लंबे वक्त से सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांग रहे थे. दिग्विजय सिंह की मांग है कि सिंचाई परियोजना और इससे प्रभावित किसानों और परिवार वालों से सीएम शिवराज सिंह मिले और उनकी समस्या पर ध्यान दें. लेकिन सीएम शिवराज से जब उन्हें समय नहीं मिला, तो वे धरने पर बैठ गए. सीएम आवास के पास सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है. सीएम आवास की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. सीएम शिवराज की ओर से दिग्विजय सिंह को अब 23 जनवरी को मिलने का समय दिया गया है. देखें ये रिपोर्ट.