उज्जैन में शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर पदस्थ धर्मेंद्र चौहान के घर आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान कार्रवाई में करोड़ों की चल अचल संपत्ति मिली है. EOW अधिकारी के अनुसार, आरोपी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का पीए रह चुका है. धर्मेंद्र चौहान के तीन ठिकानों पर टीम ने कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान उनके पास से करोड़ों की चल-अचल संपत्ति मिली है.