मध्य प्रदेश में मुरैना के नजदीक हेतमपुर स्टेशन के पास ट्रेन संख्या 20848 दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लग गई. ट्रेन उधमपुर से दुर्ग जा रही थी. खबर मिलते ही पुलिस, प्रशासन, रेलवे सहित दमकल की गाड़ियां पहुंची मौके पर पहुंच गई हैं जिन्होंने आग पर काबू करना शुरू कर दिया है. अभी तक इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है.
Udhampur Durg Express caught fire on Friday. The train was heading from Delhi to Durg in Chhattisgarh when four bogies of the train caught fire. Watch video.