scorecardresearch
 
Advertisement

जय श्री राम बोलने पर करने लगे मजबूर, Madhya Pradesh में धर्म के नाम पर हो रहा अधर्म

जय श्री राम बोलने पर करने लगे मजबूर, Madhya Pradesh में धर्म के नाम पर हो रहा अधर्म

धर्म के सबसे बड़े पोषक, मानवता के सबसे बड़े प्रतिपालक राम के नाम पर सज्जनता का ऐसा सर्वनाश पहले कभी नहीं देखा होगा. महाकाल की नगरी उज्जैन में एक आदमी जो घरों से फेंके गए कबाड़ की गठरी बनाता है, बेचता है और परिवार चलाता है, उसके साथ ऐसी गुंडई? तहसील महिदपुर में इस कबाड़ी वाले के साथ मानवीय मूल्यों की मौत का अट्टहास कराया गया जिसे सुन कर किसी को भी गुस्सा आ जाये. वीडियो वायरल हुआ तो शहर के सबसे बड़े कोतवाल को होश आया. कोतवाल ने कहा दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, संवेदना बनाए रखिए कार्रवाई होगी. देखें पूरी रिपोर्ट.

In Ujjain, a man who makes his living by selling junk has to face such hooliganism? The man was forced to chant Jai Shri Ram and the crowd even threatened to beat him if he doesn't chant it. When the video went viral, the police came to his senses and said that a case has been registered against two people, action will be taken. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement