scorecardresearch
 
Advertisement

CM Shivraj ने Ganpati को दी विदाई, पत्नी समेत जुलूस में हुए शामिल

CM Shivraj ने Ganpati को दी विदाई, पत्नी समेत जुलूस में हुए शामिल

10 दिन की गणपति पूजा संपन्न हो चुकी है. पूरे देश में धूमधाम से गणपति को विदाई दी जा रही है. हालांकि तमाम त्योहारों की तरह इस उत्सव पर भी कोरोना का साया देखने को मिल रहा है. कल भोपाल में मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गणपति को विदाई दी. मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी गणपति की मूर्ति के साथ जुलूस में साथ-साथ चलते रहे. सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और वैभव की कामना की. शिवराज सिंह के साथ उनके परिवार के लोग और समर्थक भी थे. परंपरा के मुताबिक विसर्जन से पहले भी मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने विधि विधान से पूजा की और अगले बरस जल्दी आने की गुहार के साथ गणपति का विसर्जन किया. देखिए.

Lord Ganpati is being given farewells across the country. However, like all festivals, this festival is also being celebrated under covid protocols. Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan also bid farewell to Ganpati Bappa in Bhopal on Sunday. CM Shivraj's wife also joined him in the procession. Watch.

Advertisement
Advertisement