मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक मंदिर में लड़की के डांस के वीडियो पर बवाल मचा हुआ है. मंदिर परिसर में ये लड़की फिल्मी गाने पर नाच रही है. लड़की ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डाला था, लेकिन अब हिंदू वादी संगठनों ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताया है. शहर के शिवहरी कोतवाली में बजरंग दल की ओर से लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक पति ने सरेराह अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने पत्नी की हत्या पत्थरों से कुचलकर की, मामला थाना रोरावर क्षेत्र का है. देखिए खबरें सुपरफास्ट.
A video of a girl dancing in a temple in Chhatarpur, Madhya Pradesh has created a ruckus. The video posted on the girl's Instagram account has gone viral in which she is seen dancing on a filmy song in temple premises. A complaint has been lodged against the girl on behalf of Bajrang Dal at Shivhari Kotwali of the city. Watch this video.