scorecardresearch
 
Advertisement

Viral Video: छात्र नेता की नेताग‍िरी पर भड़के ग्वाल‍ियर कलेक्टर, मौके पर ही लगा दी क्लास!

Viral Video: छात्र नेता की नेताग‍िरी पर भड़के ग्वाल‍ियर कलेक्टर, मौके पर ही लगा दी क्लास!

Gwalior की जीवाजी यूनिवर्सिटी का एक Video जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, दरअसल यहां Collector छात्रों की मांग सुनने पहुंचे थे, तो छात्र और उनके साथ छात्र नेता Collector Kaushlendra Vikram Singh से बहस करने लगे. पहले तो Collector बात कर रहे थे लेकिन फिर वे भड़क गए और प्रदर्शन कर रहे छात्रों की क्लास लगा डाली, दरअसल ये छात्र Online Exam की मांग कर रहे थे, कलेक्टर ने पढ़ाई-लिखाई के बारे में भी पूछा तो वो ढंग से जवाब भी नहीं दे पाए, वीडियो 27 दिसंबर का बताया जा रहा है लेकिन खूब Viral हो रहा है. आप भी देख‍िए.

Advertisement
Advertisement