देश के कई राज्यों को कोरोना का संकट बार- बार परेशान कर रहा है. हाल में त्योहारों के दौरान कोरोना के आंकड़े फिर से बढ़ने लगे हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना पर काबू पाने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना से अब तक राज्य में 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थय मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आज तक से विशेष बातचीत की है. प्रभुराम चौधरी ने लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने का सलाह दी है.