scorecardresearch
 
Advertisement

ग्वालियर में खुली Nathuram Godse ज्ञानशाला, सुनाए जाएंगे देशभक्ति के किस्से

ग्वालियर में खुली Nathuram Godse ज्ञानशाला, सुनाए जाएंगे देशभक्ति के किस्से

महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे पर हिन्दू महासभा ने स्टडी सेंटर खोला है. हिन्दू महासभा की भाषा में ये स्टडी सेंटर अथवा ज्ञानशाला है. इसे ग्वालियर में खोला गया है. इस स्टडी सेंटर में हिन्दू महासभा नाथूराम गोडसे की देशभक्ति के किस्से लोगों को बताएगी.हिन्दू महासभा ने ग्वालियर के दौलतगंज स्थित हिंदू महासभा के कार्यालय में गोडसे कार्यशाला शुरू की है. यहां पहले दिन हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने गोडसे सहित वीर सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई और संघ से जुड़े अन्य पदाधिकारियों की तस्वीर की पूजा-अर्चना की और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. देखें वीडियो.

The Hindu Mahasabha on Sunday opened a "gyanshala" or a study centre on Nathuram Godse, the assassin of Mahatma Gandhi. The ‘Gyanshala’, will make available literature, including life-sketches of Godse and the series of incidents and thought process that culminated in the assassination of Gandhi, opened at the Daulatganj office of the Mahasabha on Sunday.

Advertisement
Advertisement