scorecardresearch
 
Advertisement

जबलपुर: ऑटोवाले को सरेआम पीटकर किया अधमरा, सामने आया खौफनाक VIDEO

जबलपुर: ऑटोवाले को सरेआम पीटकर किया अधमरा, सामने आया खौफनाक VIDEO

जबलपुर में एक ऑटो की स्कूटी से मामूली टक्कर पर बेरहमी की ऐसी तस्वीरें सामने आई कि जो भी देखे सिहर जाए. स्कूटी चला रही महिला ने टक्कर के बाद अपने परिवार वालों के बुला लिया. फिर तो ऑटोवाले पर ऐसा कहर टूटा कि उसकी जान पर बन आई. महिला के परिवारवालों ने ऑटोवाले पर लात-घूसों की बरसात कर दी. ऑटोवाला सड़क पर गिरा अपनी जान की दुहाई मांगता रहा. लात-घूसे पड़ते रहे. इतना ही नहीं बेदम ऑटोवाले पर लकड़ी के फट्टे से प्रहार किया. लेकिन सड़क पर तमाशबीन देखते रहे कोई बचाने नहीं आया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही है. देखें रिपोर्ट.

A horrific incident of road rage was caught on camera in Jabalpur, Madhya Pradesh. An auto driver was brutally assaulted in full public view after his vehicle hit a scooter. What is even shocking is that nobody helped the driver. Police have registered a case and have begun the investigation. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement