scorecardresearch
 
Advertisement

MP: गांव के लिए 10 लाख का इनाम, होशंगाबाद के विधायक ने किया वैक्सीकरण पर बड़ा ऐलान

MP: गांव के लिए 10 लाख का इनाम, होशंगाबाद के विधायक ने किया वैक्सीकरण पर बड़ा ऐलान

देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मोदी सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान को तेजकर दिया है. ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाए इसके लिए नए-नए ऑफर दिए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में होशंगाबाद के गांवों में काफी धीमी है. और अब सरकार ने नया जागरुकता अभियान चलाने की बात की है. होशंगाबाद विधानसभा के विधायक सीताशरण शर्मा ने ऐलान किया है, कि उनकी विधानसभा के जिस गांव में सौ फीसदी टीकाकरण पहले हो जाएगा, उसे 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा.

To boost the Coronvirus vaccination program and to remove vaccine hesitancy, the government is giving incentives and rewards. Sitasharan Sharma, Hoshangabad MLA, has announced that the village that will complete 100 percent vaccination first in its constituency, will be awarded Rs 10 lakh. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement