scorecardresearch
 
Advertisement

MP Police के सामने प्रताड़ित पति ने गाया ऐसा राग, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल

MP Police के सामने प्रताड़ित पति ने गाया ऐसा राग, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल

Madhya Pradesh के Gwalior का एक वाकया जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल Gwalior में एक पति अपनी पत्नी की शिकायत लेकर Police के पास पहुंचा. उसका आरोप है कि पत्नी उसे परेशान करती है औऱ खाना नहीं देती है. अपनी शिकायत करते करते शख्स ने गाना गुनगुनाना शुरु कर दिया, "जब से हुई है शादी, आंसू बहा रहा हूं". इस पति की परेशानी Viral हो गई. मध्य प्रदेश पुलिस उसकी मदद करने की बात कह रही है, इसी खबर पर देखिए हमारी ये Video.

Advertisement
Advertisement