कोरोना हर रोज करीब 4 हजार लोगों को निगल रहा है लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर में चल रही शादी में शामिल हुए लोगों को इससे कोई खौफ नहीं है. इंदौर में इस समारोह में दावत उड़ाते 200 से ज्यादा लोगों को कोरोना के कहर की जरा भी परवाह नहीं है. इस शादी में 10-20 या 50 नहीं पूरे ढाई सौ लोगों को बुलाया गया है. जिसमें न मास्क का ख्याल है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का. इस आयोजन की खबर जब पुलिस को मिली तो वो नगर निगम की टीम के साथ चंदन नगर के इस मकान पर पहुंच गई, जहां शादी के लिए लोग ठहरे हुए थे. देखें इंदौर की ये रिपोर्ट.
The police arrested the man, who violated the COVID-19 guidelines, and organised the event for his daughter, this triggered the chain of infections in Indore. The father of the bride was arrested by the police. The wedding function, organised by a family, was attended by more than the permitted number of guests. Watch video to know more.