Indore के Rasoma Chourahe के Traffic Signal पर एक Girl का Dance Video Viral है. Video में Girl बीच रोड पर पहुंचती है और Dance करने लगती है. इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के रसोमा चौराहे पर आने-जाने वाले यात्री अचानक ठहर कर एक युवती का डांस देखने लगे जो चौराहे पर डांस कर रही थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद डीएसपी उमाकांत चौधरी ने कहा कि युवा एंटरटेनमेंट के लिए कई अलग-अलग एक्टिविटी करते हैं लेकिन उन्हें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि वह ऐसा कोई काम ना करें जिससे उनकी जान को कोई खतरा हो क्योंकि ट्रैफिक के समय पर ऐसा करना काफी हानिकारक हो सकता है. अब इस मामले में एमपी के Home Minister Narottam Mishra का बयान भी सामने आया है.देखिए ये रिपोर्ट.