scorecardresearch
 
Advertisement

चौराहे पर जंपिंग ब्वॉय ने क‍िया हैरतअंगेज स्टंट, अब इंदौर पुलिस कर रही तलाश

चौराहे पर जंपिंग ब्वॉय ने क‍िया हैरतअंगेज स्टंट, अब इंदौर पुलिस कर रही तलाश

कुछ दिन पहले जब इंदौर के एक चौराहे पर एक मॉडल श्रेया कालरा ने जमकर डांस किया था. पुलिस ने जब शिकंजा कसा तो उसने माफी मांगकर अपनी जान छुड़ाई. अब उसी चौराहे पर एक जंपिंग ब्वॉय ने स्टंट दिखाया है. सड़क पर ये लड़का हैरतअंगेज तरीके से स्टंट करने लगा, उसे देखकर पूरा ट्रैफिक ठहर गया. अब इंदौर पुलिस इस जंपिंग ब्वॉय की तलाश में है. इंदौर पुलिस को तो ये जंपिंग ब्वॉय मिला नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर डांसिंग मॉडल और जंपिंग ब्वॉय के वीडियो धमाल मचा रहे हैं. देखें वीडियो.

A few days back Roadies fame Shreya Karla was seen dancing at Indore's Ramosa square zebra crossing. Now, a new video surfaced on social media, where a boy performs a stunt. The police are looking for the boy to take action. Rasoma Square becomes the intersection of the rule breaker. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement