इंदौर में रविवार को एक मुस्लिम युवक की पिटाई हुई. वैसे तो युवक पर छेड़खानी का आरोप लगा है, लेकिन आरोपों के मुताबिक जब ये खुलासा हुआ कि वो अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर वहां आया तो मामले ने धार्मिक रंग ले लिया. भीड़ का आरोप था कि युवक ने अपना धर्म छिपाकर गुनाह किया. मारपीट के इस मामले में युवक के परिजनों ने भी थाने के बाहर हंगामा किया. लेकिन अब इंदौर में चूड़ी बेचने वाले युवक से मारपीट के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. आरोपी युवक पर 9 गंभीर धाराओं में पॉक्सो एक्ट सहित केस दर्ज हुआ है. आरोपी पर फर्जी पहचान पत्र और नाबालिक बच्ची के साथ छेड़खानी के मामले में केस दर्ज हुआ है. देखिए ये वीडियो.
A group of people thrashed and abused youth in Indore, Madhya Pradesh, accusing him of molesting women under the pretext of selling bangles. A video of the incident has been widely circulated on social media. Now the police have booked the bangle seller in 9 serious sections including POCSO Act. Watch this report.