scorecardresearch
 
Advertisement

Indore Viral Video: शख्स की सरेआम बेरहमी से पिटाई, मंत्री ने बताया- धर्म छिपाकर बेच रहा था चूड़ी

Indore Viral Video: शख्स की सरेआम बेरहमी से पिटाई, मंत्री ने बताया- धर्म छिपाकर बेच रहा था चूड़ी

इंदौर के गोविंद नगर में एक युवक की बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चूड़ी बेचने के बहाने उस युवक ने छेड़खानी की कोशिश की. मारपिटाई करने वालों का आरोप है कि उस युवक ने पहले अपना धर्म छिपाया. बाद में सही नाम बताया. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. भीड़ ने जमकर लात-घूंसे बरसाए. युवक के साथ मारपीट से नाराज सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव किया. उनका आरोप था कि पुलिस मारपीट करने वालों पर केस दर्ज नहीं कर रही थी. देर रात हंगामे के बाद आखिरकार पुलिस ने केस दर्ज किया. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर कहा है कि- धर्म छिपाकर कोई अगर कुछ कर रहा है तो गलत बात है. चूड़ीवाला धर्म छुपाकर चूड़ी बेच रहा था. देखें वीडियो.

In a shocking incident from Madhya Pradesh's Indore. A bangle seller was brutally beaten up by a mob. He was thrashed on the suspicion of molestation. The video has gone viral on social media which shows a group of people thrashing and abusing the bangle seller. Congress leader from Uttar Pradesh Imran Pratapgarhi attacked the Shivraj Singh government over the incident. Meanwhile, MP Home Minister Narottam Mishra attacks on Congress, and speaks on this incident. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement