scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान, गुजरात, एमपी, झारखंड जैसे प्रदेशों में हुई सुनियोजित हिंसा? अंजना के सवाल पर क्या बोले ओवैसी

राजस्थान, गुजरात, एमपी, झारखंड जैसे प्रदेशों में हुई सुनियोजित हिंसा? अंजना के सवाल पर क्या बोले ओवैसी

खरगोन में आरोपियों के खिलाफ शिवराज सरकार ने कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर बुलडोजर चलवाया था. इसे लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा था. ओवैसी ने कहा कि एमपी में कानून के शासन पर भीड़तंत्र हावी हो चुका है. हल्ला बोल में सवाल जवाब के दौरान ओवैसी भड़क गए. उन्होंने एमपी सरकार पर कई इल्जाम लगाए और कहा, कि कौन से कानून के तहत बुलडोडर चलवाया गया है. ये सरकार मुस्लिम कम्यूनिटी के खिलाफ कलेक्टिव पनिशमेंट की मिसाल दे रही है. वीडियो में देखें और क्या बोले...

During the debate in Halla Bol, Owaisi got furious. He made many allegations against the MP government and said that under which law the bulldozer has been run. This government is giving an example of collective punishment against the Muslim community. Watch the video and say what...

Advertisement
Advertisement