मध्य प्रदेश के खरगोन में 10 अप्रैल को सुलगी हिंसा की आग अभी भी ठंडी नहीं हुई है. जख्मों के निशान अभी भी लोगों को डरा रहे हैं. ऐसे हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमे साफ दिख रहा है कि दंगाई पूरी तैयारी के साथ हिंसा फैलाने आए थे. मध्य प्रदेश का खरगोन रामनवमी के दिन सुलग उठा था. जो विवाद उस दिन शुरू हुआ वो अब तक चल रहा है. हर रोज मामले की जुड़ा नया वीडियो या फोटो सामने आ रहा है. आज एक नया वीडियो रामनवमी का सामने आया है. उसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दंगाई एक मंदिर पर पत्थर फेंक रहे हैं, बाहर तोड़फोड़ कर रहे हैं. देखें ये वीडियो.
The fire of violence that broke out on April 10 on the occasion of Ram Navami in Khargone, has still not cooled down. Today a new video of Ram Navami has surfaced. It can be clearly seen in the video how the rioters are throwing stones at a temple. Watch this video.