मध्य प्रदेश के खरगोन हिंसा को लेकर खुलासों का दौर जारी है. 10 अप्रैल को रामनवी के दिन खरगोन में करीब 10 घरों को फूंक डाला गया था. एसपी सिद्धार्थ समेत 2 दर्जन लोग इस घटना में घायल हुए थे. मामले में अबतक 27 FIR दर्ज हो चुकी हैं. दोनों पक्षों के 89 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. राज्य सरकार ने कहा है कि नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही की जाएगी. हिंसा की शुरुआत तलब चौक मस्जिद के पास से हुई थी. राम नवमी जुलूस की व्यवस्था करने वाले मनोज रघुवंशी ने आरोप लगाया था कि जुलूस को मस्जिद से कुछ मीटर दूर बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया था. जबकि हर साल वहीं से जुलूस निकलता था और मुस्लिमों की तरफ से भी कोई आपत्ति नहीं जताई जाती थी. लेकिन जब इस बार बैरिकेड लगे देखे गए तो बीजेपी नेताओं और पुलिस के बीच बहस हो गई. अब हिंसा में जले घरों का वीडियो सामने आया है. देखें
In MP's Khargone stones were allegedly pelted at a Ram Navami procession on April 10. The footage showed the burnt houses, vehicles and shops. Watch video.