लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐलान के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर की रैली में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने का ऐलान किया था. इस बाबत मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक चिट्ठी लिखी है. रामेश्वर शर्मा ने योगी से लव जिहाद के कानून का मसौदा मांगा है और कहा कि मध्यप्रदेश के लिए भी इसे इस्तोमाल किया जाएगा. देखिए आजतक संवाददाता रवीश पाल सिंह की ये रिपोर्ट.