एकतरफ जहां कोरोना वैक्सीन लगवाने पर वैक्सीनेशन सेंटर पर भारी भीड़ हो जमा हो रही है. इसके अलावा मध्य प्रदेश की जेलों में शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत कैदियों को टीका लगाया जा रहा है. हर जेल में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है. लेकिन, भोपाल सेंट्रल जेल में बंद सिमी के 34 आतंकवादियों ने टीका लगवाने से साफ इनकार कर दिया. जेल प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने टीका नहीं लगवाने को लेकर धर्म का बहाना बनाया है. देखें वीडियो.