मध्य प्रदेश के भिंड में एयरफोर्स का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मिली जानकारी के अनुसार क्रैश हुआ प्लेन जहां गिरा, वहां जमीन में धंस गया. हादसा भिंड देहात थाना इलाके के मन का बाग इलाके में हुआ. विमान के पायलट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है. विमान में सिर्फ फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष सवार थे. खबर मिलते ही आस पास के लोग भी मौके पर पहुंचने लगे, जिसकी वजह से काफी भीड़ इकठ्ठा हो गयी. जमीन में धंसे विमान से धुआं भी निकलता दिखाई दिया. देखें पूरी खबर.
An Air Force plane crashed in Madhya Pradesh. According to the information received, the plane sank into the ground. The accident took place in the Mann Ka Bagh area of the Bhind Dehat police station area. Only Flight Lieutenant Abhilash was on board the plane. The local police reached on spot and started investigating. Watch the full news.