scorecardresearch
 
Advertisement

MP's Ancient Temple: उज्जैन में खुदाई के दौरान मिला 1 हजार साल पुराना शिव मंदिर, देखें वीडियो

MP's Ancient Temple: उज्जैन में खुदाई के दौरान मिला 1 हजार साल पुराना शिव मंदिर, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain Madhya Pradesh) से 35 किलोमीटर दूर खुदाई में शिव मंदिर निकला है. दरअसल, उज्जैन के बड़नगर रोड पर कलमोडा में खुदाई के दौरान परमार कालीन एक हजार वर्ष प्राचीन मंदिर के शिला लेख स्थापत्य खंड और शिव, विष्णु, नंदी जलहरी खंडित अवस्था में निकली है. 2 वर्ष पहले शुरू हुई खुदाई के दौरान अंदाजा लगाया गया था कि यहां पर गर्भगृह हो सकता है. इस के बाद, भोपाल पुरातत्व विभाग की टीम ने सर्वेक्षण किया और पुरातत्व रिसर्च अधिकारी डॉ. धुर्वेंद्र जोधा के निर्देशन में खुदाई शुरू की गई. इसमें शोधार्थीयों की टीम को गर्भगृह मिल गया है. यहां एक बड़ा शिवलिंग भी मिला है. इस वीडियो में देखें ये तस्वीरें.

Advertisement
Advertisement