जबलपुर में एक ऑटो की स्कूटी से मामूली टक्कर पर बेरहमी की ऐसी तस्वीरें सामने आई कि जो भी देखे सहम जाए. स्कूटी चला रही महिला ने टक्कर के बाद अपने परिवार वालों को बुला लिया फिर तो ऑटोवाले पर ऐसा कहर टूटा कि उसकी जान पर बन आई. महिला के परिवारवालों ने ऑटोवाले पर लात-घूसों की बरसात कर दी. ऑटोवाला सड़क पर गिरा अपनी जान की दुहाई मांगता रहा. लात-घूसे पड़ते रहे. इतना ही नहीं बेदम ऑटोवाले पर लकड़ी के फट्टे से प्रहार किया. लेकिन सड़क पर तमाशबीन देखते रहे, कोई बचाने नहीं आया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही है. लेकिन 48 घंटे बाद भी गिरफ्तरी नहीं हुई है. पीटने वाला आजाद घूम रहा है. देखें
A video showing two men beating up an autorickshaw driver after a road accident has surfaced on social media, prompting the police to book the accused on attempt to murder charge on Monday here in Madhya Pradesh.