scorecardresearch
 
Advertisement

Union Minister पर भड़की लड़की, Mantri Ji की बोलती बंद, Viral हुआ Video!

Union Minister पर भड़की लड़की, Mantri Ji की बोलती बंद, Viral हुआ Video!

Madhya Pradesh के Chhattarpur में आए केंद्रीय मंत्री Virendra Kumar पर गांव की एक लड़की भड़क गई. मंत्री को गांव की समस्याएं गिनाते हुए छात्रा बोली कि, ये आप लोगों का फर्ज है कि जनता की समस्याओं का समाधान करें, क्या गरीब दफ्तरों के चक्कर काटने के लिए हैं. 21 साल की इस लड़की ने मंत्री के सामने ही ग्राम पंचायत सचिव राजेश पांडे को भी खरी-खोटी सुना डाली. इस लड़की का गुस्सा देखकर खुद मंत्री जी की भी बोलती बंद हो गई. लड़की के तेवर देख मंत्री ने मौके पर ही SDM को बुलवाकर समाधान के लिए कहा और निकल गए. देखिए क्या था पूरा मामला.

Advertisement
Advertisement