मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी, जिसका वहां मौजूद व्यापारी विरोध कर रहे थे. लेकिन जब एक शख्स की भिंड कलेक्टर (Bhind collector) से बहस हो गई तो Collector साहब अपना आपा खो बैठे, कलेक्टर बोल उठे कि गोली मार दो मुझे. इसके बाद एसपी ने बीच बचाव किया. देखें वीडियो.