दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को अब दूसरे राज्यों के भी किसानों का समर्थन मिल रहा है. मध्य प्रदेश के किसान भी आंदोलन के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं. भोपाल में भारतीय किसान यूनियन के सदस्य ने घुटनों के बल सड़कों पर चलकर कृषि कानून का विरोध किया. किसान यूनियन के सदस्यों का कहना है कि सरकार बस किसानों को तारीख पर तारीख दे रही है, समाधान नहीं. देखें रिपोर्ट.
Effect of ongoing protest can be seen in other states as well. Farmers of Madhya Pradesh also came on the street against the farms bill. In Bhopal, members of the Bharatiya Kisan Union walked on the streets on their knees against the agriculture bill. The one of the member of the farmers union say that the government is simply giving us date by date, not a solution. Watch report.