मध्य प्रदेश के सीधी में एक बस ऐसी बेकाबू हुई कि देखते देखते 38 जिंदगियां हमेशा के लिए खामोश हो गयीं. सीधी से सतना जा रही बस नहर के पास बेकाबू हुई और नहर में जा गिरी. नहर में से अब तक 38 शव निकाले जा चुके हैं, बाकि लोगों की तलाश जारी है और सात लोग बचा लिए गए हैं. बस में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे और हादसे के बाद सरकार ने राहत काम शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश सरकार ने हादसे की जांच का फैसला लिया है. देखें सीएम शिवराज सिंह के मंत्री ने क्या कहा.
A bus went out of control in Sidhi, Madhya Pradesh, and 38 people lost their lives. The bus going to Satna from Sidhi became uncontrollable near the canal and fell into it. The bus was carrying more people than the capacity. The MP government has decided to investigate the accident. See what CM Shivraj Singh Chauhan's minister says.