उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, सभी जगहों पर रहस्यमयी वायरल बुखार का कहर बढ़ता ही जा रहा है. मरीजों से अस्पताल भरे पड़े हैं लेकिन इस बुखार का कोई तोड़ नहीं निकल पा रहा है. कोई इसे वायरल फीवर बताता है, तो कहीं डेंगू निकलता है और बुखार से दम तोड़ने वाले लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है. ऐसे में मध्य प्रदेश की सरकार ने इस स्थिति से निपटने के लिए क्या क्या तैयारियां की हैं, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने बताया. देखें एमपी से रवीश पाल सिंह की ये रिपोर्ट.