मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. नदियां और नाले उफान पर हैं.राजधानी भोपाल की बात करें तो सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. इतना ही नहीं, सड़कों पर जलभराव होने के चलते शहर के एक पेट्रोल पंप को बंद तक करना पड़ गया है. वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों का निकलना दूभर हो गया है. कई जगहों की तस्वीरें प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोलती नजर आईं. देखें ये रिपोर्ट.