प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद की मुलाकात पर गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीटर पर पीएम की सुरक्षा में चूक मामले पर टिप्पणी की है. उन्होंने पूछा कि हमारे प्रधानमंत्री अपनी जान के काल्पनिक खतरे के सिलसिले में राष्ट्रपति से मिले हैं. जबकि वे एलएमजी के साथ बॉडी गार्ड्स से घिरे बुलेट प्रूफ वाहन में थे. आजतक से बातचीत में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जावेद अख्तर को टुकड़े-टुकड़े गैंग की स्लीपर सेल बताया. उन्होंने कहा कि कलाकार होने के नाते वो कला पर ध्यान दें, कलाकारी ना करें. देखें ये वीडियो.