scorecardresearch
 
Advertisement

Katni Incident: मध्य प्रदेश के कटनी में नहर निर्माण के दौरान दीवार ढही, 9 मजदूर दबे, 5 को निकाला गया

Katni Incident: मध्य प्रदेश के कटनी में नहर निर्माण के दौरान दीवार ढही, 9 मजदूर दबे, 5 को निकाला गया

मध्य प्रदेश के कटनी में नहर निर्माण के दौरान एक दर्दनाक हादसा देखा गया. मिट्टी धंसने से निर्माण कार्य कर रहे 9 मजदूर टनल के नीचे दब गए. जानकारी के मुताबिक, 4 मजदूर अभी मलबे में हैं दबे, उन्हें बाहर निकालने की कोशिश जारी है. वहीं, हादसे के फौरन बाद सूचना पर एनडीआरएफ एक्शन में आई है, 5 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. जबलपुर, कटनी SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. बता दें कि बरगी डैम से नर्मदा के जल को रीवा तक ले जाने के लिए ये नहर का निर्माण किया जा रहा है. पिछले 12 साल से नहर का निर्माण कार्य जारी है. वहीं इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं, मलबे में दबे लोगों के सकुशल होने की ईश्वर से प्रार्थना की है. देखें ये वीडियो.

An underground tunnel being built under the Narmada valley project collapsed in the Katni district of Madhya Pradesh on Saturday. Many workers are feared to be trapped under the debris. As many as five workers have been rescued and were sent to a hospital for treatment. Work was going on to build an underground tunnel from Bargi Dam on the Narmada River to Bansagar. Watch this video.

Advertisement
Advertisement