scorecardresearch
 
Advertisement

MP: नई के बजाय भेजी खटारा Ambulance का लगाना पड़ा धक्का, मंत्री जी ने जताई नाराजगी

MP: नई के बजाय भेजी खटारा Ambulance का लगाना पड़ा धक्का, मंत्री जी ने जताई नाराजगी

शिवराज सिंह चौहान के राज्य मध्यप्रदेश के खंडवा में कोविड के खिलाफ जंग कुछ इस तरीके से लड़ी जा रही है क‍ि कोरोना मरीजों के लिए लाई गई एंबुलेंस बंद हो गई और वनमंत्री विजय शाह धक्का लगाने को मजबूर हो गए. विजय शाह खंडवा और बुरहानपुर जिले के कोविड प्रभारी हैं. दोनों जिलों के लिए उन्होंने चार-चार एसी एंबुलेंस की मांग की थी. मंत्री को बताया कि आप चार एंबुलेंस किराए पर ले लीजिए और दो एंबुलेंस सरकार की तरफ से जिले में भेज दी जाएगी. लेकिन जब एंबुलेंस आई जो मंत्री जी का मूड खराब हो गया. नई एसी एंबुलेंस का वादा था और मिली खटारा एंबुलेंस.

Ambulances brought for Corona patients in Khandwa, Madhya Pradesh was out of order and in bad condition that the Forest Minister Vijay Shah was forced to push it along with other workers. Shah is Covid in charge of the Khandwa and Burhanpur districts. He demanded four AC ambulances for both the districts. But what happened next, watch the video.

Advertisement
Advertisement