मध्य प्रदेश के मुरैना में फायरिंग से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि बाहुबलियों ने कृषि उपज मंडी में कई राउंड फायरिंग की. इस दौरान एक किसान घायल हो गया. इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. दरअसल, मुरैना कृषि उपज मंडी में पिढ़ावली सहकारी संस्था कल समर्थन मूल्य पर बाजरा की खरीद कर रही थी. इस दौरान टोकन वाले किसानों के बीच जबरदस्ती बाजरा तुलवाने को लेकर विवाद हो गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Two groups clashed following a dispute at an agriculture produce market resulting in firing by an unknown person in Madhya Pradesh's Morena. As per the visuals, a man was seen firing bullets at an agriculture market in Morena. Watch the video for more information.