scorecardresearch
 
Advertisement

MP: नदी से सोने के सिक्के निकलने की फैलीी अफवाह, ज‍िसने सुना बस खोदना शुरू कर दिया

MP: नदी से सोने के सिक्के निकलने की फैलीी अफवाह, ज‍िसने सुना बस खोदना शुरू कर दिया

अफवाह उड़ती है और लोग दौड़ पड़ते हैं. अफवाहों की खबरों को लोग बड़ी दिलचस्पी से देखते सुनते हैं, लेकिन कभी आपने सोचा कि एक अफवाह देश दुनिया का कितना नुकसान करती है. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के शिवपुरा और गणुपुरा गांव में पार्वती नदी में सोने के सिक्के निकलने की अफवाह फैली और लोगों ने उसे खोदना शुरू कर दिया. करीब हफ्ते भर से ये सिलसिला चल रहा है. सबके ख्यालों में एक पुराना मंदिर है. अब मंदिर है तो चढ़ावा भी होगा. दिलचस्प बात ये है कि लोग जानते हैं कि ये सब अनुमानित है फिर भी लोग अलग-अलग जगह अपनी किस्मत तलाश रहे हैं.

Advertisement
Advertisement