scorecardresearch
 
Advertisement

न मंत्र पढ़े गए, न पंडित आए, लेकिन Madhya Pradesh में हुई इस Marriage की हर जगह चर्चा

न मंत्र पढ़े गए, न पंडित आए, लेकिन Madhya Pradesh में हुई इस Marriage की हर जगह चर्चा

Madhya Pradesh के Sehore में अनोखी Marriage हुई, ये शादी संविधान की शपथ यानि Oath Of Constitution से हुई, जिसमें Babasaheb Ambedkar का photo साक्षी बना. दूल्हा-दुल्हन ने पहले संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के ​फोटो पर माल्यार्पण किया. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. इसके बाद भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढते हुए शपथ दिलवाई गई. मौके पर मौजूद दोनों के परिवारजनों ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया. अब इस शादी के चर्चे हर तरफ हो रही है.

Advertisement
Advertisement